बाड़मेर में नशे का कारोबार, 5 आरोपी गिरफ्तार:34.8 ग्राम MD पाउडर बरामद; कार-बाइक जब्त, पूछताछ जारी

बाड़मेर जिले की डीएसटी और गुड़ामालानी पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 34 ग्राम 80 मिलीग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद पाउडर बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया- गांव आलपुरा, जुगताणियों की ढाणी जाने वाली रोड पर गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने स्विफ्ट कार व बिना नंबरी बाइक को रुकवाया गया। दो वाहनों में सवार पांच लोगों को से पूछताछ कर तलाशी ली गई। 34.80 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद आरोपियों के पास से 34 ग्राम 80 मिलीग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई। इस पर पुलिस ने भरत कुमार पुत्र सुजानाराम निवासी भाखरपुरा, गिरधारीराम पुत्र कालूराम निवासी बांटा, प्रकाश पुत्र हेमाराम निवासी खरड, सुखदेव पुत्र बिजलाराम निवासी बरासण, दिनेश कुमार पुत्र नेनाराम निवासी खरड धोरीमन्ना को डिटेन किया गया। पुलिस ने गुड़ामालानी थाने में पांचों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पांचों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जब्त किया गया। वहीं स्विफ्ट कार व बिना नंबरी बाइक को भी जब्त किया। लंबे समय से कर रहे थे नशे का कारोबार पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अमृत नामक व्यक्ति से एमडी लाना बताया है। साथ ही गिरधारीराम के अलावा सभी आरोपी लंबे समय मादक पदार्थ की कारोबार कर रहे है। कार्रवाई में गुड़ामालानी थाने के कॉन्स्टेबल चेतनराम, हापुराम, कुंभाराम, पप्पूराम, छताराम, शैतानसिंह, भंवराराम साथ डीएसटी टीम के प्रभारी महिपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमाराम, हरलाल पूनिया, वीरेंद्र चौधरी, आईदान सिंह, स्वरूप सिंह और नखत सिंह शामिल रहे।