प्रतापगढ़ में एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर धरा:नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 177 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ आरोपी को पकड़ा

प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चल रही कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रतापगढ़ के उप निरीक्षक नगजीराम की टीम ने 16 जून 2025 को कृषि मंडी रोड पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। जांच में आरोपी की पहचान सलीम खान (28) के रूप में हुई। वह गोर्धनपुरा, थाना हथुनिया का निवासी है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 177 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी की मोटरसाइकिल (नंबर RJ 35 SL 4227) भी जब्त कर ली है। थाना प्रतापगढ़ में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में की गई।