पाकिस्तान में पालतू शेर के हमले में महिला-बच्चे घायल:पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार किया, बिना लाइसेंस के शेर पाल रहा था

पाकिस्तान में पालतू शेर के हमले में महिला-बच्चे घायल:पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार किया, बिना लाइसेंस के शेर पाल रहा था
पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक पालतू शेर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेर ने एक महिला और उनके 2 छोटे बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। यह हमला बुधवार रात को हुआ, जब शेर अपने पिंजरे से निकलकर एक रिहायशी इलाके में पहुंच गया और वहां मौजूद महिला और उसके पांच और सात साल के बच्चों पर झपट पड़ा। इस हमले का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शेर को एक दीवार फांदकर इलाके में घुसते और लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। इसमें महिला को खुद को संभालते हुए और फिर मदद के लिए भागते हुए देखा जा सकता है, वहीं आसपास के कुछ लोग डर के मारे इधर-उधर भाग रहे हैं। मालिक ने शेर को रोकने की कोशिश नहीं की लाहौर पुलिस ने शेर के मालिक पर बिना लाइसेंस के शेर रखने और लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी फैसल कामरान ने बताया कि शेर के हमले में महिला और बच्चों के चेहरे और हाथों पर चोटें आईं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के पिता ने बताया कि शेर के मालिक मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने शेर को रोकने की कोई कोशिश नहीं की और बस खड़े होकर सबकुछ देखते रहे। कुछ समय बाद शेर खुद ही अपने मालिक के फार्महाउस लौट गया, जहां से उसे पुलिस और वन्य जीव अधिकारियों ने पकड़कर जू पार्क पहुंचा दिया है। पाकिस्तान में शेर पालना स्टेटस सिंबल लाहौर में वन्यजीव कानूनों में हाल में ही बदलाव किया गया है, जिसके मुताबिक ऐसे अपराध में दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की जेल और 50 लाख पाकिस्तानी रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। पाकिस्तान में कई अमीर लोग शेर, बाघ, तेंदुआ जैसे खतरनाक और विदेशी जानवर पालना स्टेटस सिंबल मानते हैं। लोग इसे ताकत और दौलत का प्रतीक भी मानते हैं। हालांकि इसके लिए कानूनी परमिट और बहुत ज्यादा फीस देनी होती है। इसके अलावा सुरक्षा के जरूरी इंतजाम करना जरूरी होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। पाकिस्तान में बिग कैट प्रजाति के जानवरों को कानूनी रूप से पालतू बनाने के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होता है और हर जानवर के लिए एकमुश्त 50,000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 176 डॉलर) फीस देनी पड़ती है। नियम के मुताबिक इन खतरनाक जानवरों को सिर्फ शहर के बाहर ही रखा जा सकता है। पंजाब पुलिस ने 13 शेर बरामद किए लाहौर पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यह घटना वहीं हुई। इस घटना के बाद पंजाब में अधिकारियों ने अवैध रूप से वन्यजीव रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें उन्होंने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और 13 शेर बरामद किए हैं। शेर का बच्चा पालने पर यूट्यूबर को सजा इसी साल जनवरी में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को राजब बट को बिना लाइसेंस शेर का बच्चा पालने के जुर्म में सजा के तौर पर पशु कल्याण से जुड़े वीडियो बनाने का आदेश दिया गया था। राजब ने दिसंबर में अपनी शादी के दौरान शेर के बच्चे के साथ तस्वीर खिंचाई थी। राजब को यह शेर का बच्चा उमर डोला नाम के दूसरे यूट्यूबर ने गिफ्ट किया था। कोर्ट ने आदेश दिया है कि बट अगले एक साल तक हर महीने पांच मिनट का वीडियो बनाकर अपने दर्शकों को जानवरों के अधिकारों और देखभाल के बारे में जानकारी देंगे। ........................... ये खबर भी पढ़ें... ऑस्ट्रेलियाई महिला ने जहरीले मशरूम खिला सास-ससुर की हत्या की:आरोपी बोली- ये हादसा था, कोर्ट ने दोषी ठहराया, उम्रकैद की सजा मिल सकती है ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को अपने सास, ससुर और सास की बहन को जहरीले मशरुम खिलाकर हत्या करने का दोषी पाया गया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी एरिन पैटरसन ने अपनी सास गेल पैटरसन, अपने ससुर डोनाल्ड पैटरसन और सास की बहन हीथर विल्किंसन और हीथर के पति इयान विल्किंसन को 29 जुलाई 2023 को खाने पर बुलाया था। इसी दौरान खाने में जहर देकर उनकी हत्या कर दी गई। पूरी खबर यहां पढ़ें...