दौसा जिले की 21 ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे कैंप:9 जुलाई तक चलेगा अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा, जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से जोडेंगे विभाग

दौसा जिले की 21 ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे कैंप:9 जुलाई तक चलेगा अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा, जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से जोडेंगे विभाग
दौसा जिले की 21 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत शिविर लगेंगे। 9 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं एवं जरूरी सुविधाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि पखवाडे के पहले दिन मंगलवार को बांदीकुई पंचायत समिति की अन्नतवाडा एवं आभानेरी ग्राम पंचायत, नांगल राजावतान की मलवास, बैजूपाड़ा की अलीपुर, सिकंदरा की मरियाड़ा, बावनपाड़ा, सिकराय की चांदेरा एवं करोड़ी, मण्डावर की हल्दैना, लवाण की खानवास, बसवा की गुढ़ा आशिकपुरा, लालसोट की चौंडियावास, लालपुरा एवं मिर्जापुरा, रामगढ पचवारा की डूंगरपुर एवं सोनड़, महवा की पीपलखेड़ा, समलेटी एवं ठेकडा तथा दौसा पंचायत समिति की सैंथल एवं भांकरी ग्राम पंचायतों में मंगलवार को शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन विभागों में होंगे यह कार्य