देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत का भीलवाड़ा दौरा:झालेश्वर तालाब पर आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सरस डेयरी में करेंगे तुलसी वितरण

राजस्थान सरकार में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत आज मंगलवार रात 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। मंत्री कुमावत 18 जून बुधवार को सुबह 9:15 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर कर 10 बजे मांडलगढ़ पहुंचेंगे तथा वंदे गंगा अभियान के अंतर्गत झालेश्वर तालाब पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिलास्तरीय बैठक लेंगे मंत्री कुमावत 11:30 बजे वंदे गंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों, गतिविधियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक पंचायत समिति सभागार मांडलगढ़ में लेंगे। दोपहर 12: 30 बजे वे मांडलगढ़ से रवाना होकर दोपहर 1:15 बजे भीलवाड़ा पहुचेंगे। यहां सरस डेयरी में तुलसी वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा से सुमेरपुर के लिए रवाना होंगे ।