जयपुर-आगरा हाईवे पर कैंटर में घुसी कार, 4 की मौत:दौसा में RTO ऑफिस के सामने चेकिंग के दौरान हादसा, आधे घंटे तक फंसे रहे शव

जयपुर-आगरा हाईवे पर खड़े कैंटर में पीछे से कार जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित 4 की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार की देर रात करीब सवा बारह बजे दौसा के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास RTO ऑफिस के सामने हुई। आरोप है कि RTO टीम ने चेकिंग के कारण हाईवे किनारे कैंटर को रोका था, तभी हादसा हो गया। कैंटर में फंस गई थी कार, आधे घंटे बाद निकाले गए शव
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हरियाणा नंबर की कार को कैंटर से अलग किया जा सका। कार सवार बुरी तरह गाड़ी में फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका। घायलों को दौसा के सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया- मरने वाले सभी रोहतक (हरियाणा) जिले के खेड़ी साध क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी पहचान दीपांशु जाट (20), साक्षी (16), प्रमिला (40) और राजबाला जाट (60) के रूप में हुई है। ये लोग मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करके लौट रहे थे।