बूंदी के इंदरगढ़ में आबादी वाले क्षेत्र में लेपर्ड की गतिविधियों ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। वार्ड 13 के मेवाती मोहल्ले में बुधवार रात एक लेपर्ड गलियों में घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। कैमरे में तेंदुए को एक गली से दूसरी गली में जाते हुए देखा गया। तेंदुए ने एक कुत्ते का शिकार भी किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर जितेन्द्र वर्मा ने क्षेत्र की निगरानी शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मेवाती मोहल्ले में यह पहली घटना नहीं है। एक महीने पहले भी रात के समय लोगों ने लेपर्ड को गलियों में देखा था। इस कारण लोग शाम होते ही घरों में रहने को मजबूर हैं। मोहल्ला इंदरगढ़ किले और जंगल के नजदीक होने के कारण यहां अक्सर लेपर्ड की आवाजाही देखी जाती है।