आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन पर FIR:उनकी कार ने रोड शो में एक व्यक्ति को कुचला था; VIDEO सामने आने पर कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन पर FIR:उनकी कार ने रोड शो में एक व्यक्ति को कुचला था; VIDEO सामने आने पर कार्रवाई
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हिट एंड रन मामले में FIR दर्ज हो गई है। यह जानकारी गुंटूर जिले के SP एस सतीश कुमार ने रविवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। SP ने बताया कि पूर्व CM की कार ने 5 दिन पहले रोड शो के दौरान 53 साल के व्यक्ति को कुचल दिया था। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम चीली सिंघैया है। वह जगन की पार्टी YSRCP के कार्यकर्ता थे। वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई हुई। अब समझिए मामला क्या है घटना 18 जून की है। जगन पालनाडु जिले के रेंटापल्ला गांव में पार्टी के एक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने जा रहे थे। कार्यकर्ता ने पिछले साल पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जगन मोहन उसी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। जब काफिला एतुकुरु बाइपास से गुजर रहा था, तब यह हादसा हुआ। SP सतीश कुमार ने 18 जून की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि सिंघैया काफिले पर फूल फेंकते समय गिर गए और गाड़ी की चपेट में आ गए। गाड़ियां बिना रुके आगे बढ़ गईं। हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पहले पुलिस ने कहा था कि हादसा जगन की कार से नहीं हुआ। हादसे की 4 तस्वीरें... मामले का खुलासा VIDEO से हुआ पुलिस ने 18 जून को दावा किया था कि एक प्राइवेट व्हीकल (AP 26 CE 0001) ने मृतक सिंघैया को कुचला था। यह गाड़ी पूर्व CM के काफिले का हिस्सा नहीं थी, लेकिन VIDEO सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने FIR में अन्य धाराएं बढ़ाईं। SP ने यह भी बताया था कि पूर्व CM के काफिले में सिर्फ तीन गाड़ियों की परमिशन दी गई थी, जबकि उनके काफिले में 30 से ज्यादा वाहन शामिल थे। इस मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर लापरवाही से मौत की धारा 106 (1) के तहत केस दर्ज किया गया है। FIR में कार ड्राइवर रमन्ना रेड्डी, रेड्डी के PA नागेश्वर रेड्डी, पूर्व सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी, पूर्व विधायक पेरनी नानी और पूर्व मंत्री विदादला रजिनी का भी नाम है। ---------------------------------------------------- हिट एंड रन केस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... वडोदरा हिट एंड रन- आरोपी गांजा पीकर गाड़ी चला रहा था, हादसे में एक की मौत और 7 घायल हुए थे गुजरात के वडोदरा में 13 मार्च को हुए हिट एंड रन केस में फोरेंसिक रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आरोपी रक्षित चौरसिया हादसे के समय शराब के नहीं, बल्कि गांजे के नशे में गाड़ी चला रहा था। पूरी खबर पढ़ें...