भास्कर अपडेट्स:आर्म्ड फोर्सेज की साइबर सिक्योरिटी एक्सरसाइज शुरू; 12 दिन चलेगी, 100+ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे

भास्कर अपडेट्स:आर्म्ड फोर्सेज की साइबर सिक्योरिटी एक्सरसाइज शुरू; 12 दिन चलेगी, 100+ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे
चीन और पाकिस्तान से साइबर हमलों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने सोमवार को मल्टी स्टेज साइबर सिक्योरिटी एक्सरसाइज शुरू की। यह 12 दिन तक चलेगी। इसमें नेशनल एजेंसियों और डिफेंस सेक्टर के 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। ट्राई-सर्विस डिफेंस रक्षा साइबर एजेंसी (DCA) ने यह एक्सरसाइज आयोजित की है। एक अधिकारी ने बताया कि इस एक्सरसाइज का उद्देश्य साइबर खतरों को पहचानना, सिक्योरिटी मजबूर करना और हाई स्पीड गेमीफाइड वातावरण में एनालिटिकल और डिफेंसिव साइबर स्किल्स की टेस्टिंग करना है। आज की अन्य बड़ी खबरें... ओडिशा में मगरमच्छ के हमले से महिला की मौत, 2 साल में 11वां मामला ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में सोमवार को मगरमच्छ के हमले में 45 साल की एक महिला की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी बताया कि घटना भितरकनिका नेशनल पार्क के पास राजनगर फॉरेस्ट एरिया के तनलाडिया गांव में हुई। पार्क के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर चितरंजन बेउरा ने बताया कि महिला खारासरोटा नदी में नहा रही थी। उसी समय मगरमच्छ उसे गहरे पानी में खींच ले गया। पिछले करीब दो साल में पार्क के आस-पास के इलाके में मगरमच्छ के हमलों से 11 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारी ने बताया कि वन विभाग मेडिकल और कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगा।