पंजाब में दो बड़े फैसलों की तैयारी:बेअदबी कानून और नशे पर लगाम के लिए 10-11 जुलाई को विशेष सत्र, 7 को कैबिनेट बैठक

पंजाब सरकार 10 और 11 जुलाई 2025 को विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है। इससे पहले 7 जुलाई को सोमवार के दिन सुबह 10:30 बजे सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट बैठक बुलाई है, जो उनके घर पर होगी। इस बैठक में दो बड़े मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है, इनमें बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून, यानी ऐसा कानून लाया जाएगा जो धार्मिक ग्रंथों और आस्था के अपमान पर सख्त सजा देगा। और ड्रग्स तस्करी पर सख्त कदम यानी नशे की समस्या को रोकने के लिए कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। पंजाब सरकार पर इन दोनों मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। अब सरकार ठोस कदम उठाने की तैयारी में है। ड्रग्स माफिया पर सख्ती पंजाब में ‘ड्रग फ्री पंजाब’ अभियान की अगली कड़ी में डी-एडिक्शन क्लिनिक खोलने, रिहैबिलिटेशन पर फोकस और ड्रग तस्करी रोकने के लिए कानून में कड़े नियम लाए जा सकते हैं। फिलहाल नशे की रोकथाम के लिए ग्राउंड स्तर पर सरकार काम करने में जुटी हुई है।