ननद की तबियत पूछने जा रही वृद्धा की नथ लूटी:बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ननद की तबियत पूछने जा रही वृद्धा को बीच राह बाइक सवार बदमाशों ने रोका ओर उसकी नाक की नथ छीन ली,वृद्धा ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों नकाबपोश बदमाश बाइक से फरार हो गए। मामला मांडल थाना क्षेत्र का है। बुधवार को थाना क्षैत्र के भादू से घोड़ास मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक वृद्ध महिला की नथ लूट ली और फरार हो गए। भादू निवासी चांदी ( 70 ) पत्नी काना नाथ अपनी ननद की तबियत पूछने घोड़ास जा रही थी। कोई वाहन नहीं मिलने पर वो पैदल ही चलने लगी। कुछ दूर जाने के बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मार कर महिला के नाक में पहनी नथ लूट कर भागने लगें। वृद्धा ने बदमाश का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो एक बार नथ नीचे गिर गई लेकिन बदमाश महिला को मारने की धमकी देकर डराया और गिरी नथ को लेकर बाइक से भाग निकले। वृद्धा ने पास के एक पेट्रोल पंप पर जाकर अपने परिजनों को सूचित किया, जिस पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों बदमाशों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया।फिलहाल महिला ने परिजनों के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि पुलिस को सूचित करने के बाद भी कर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। क्रेडिट इनपुट - जितेंद्र सिंह गौड़ ( मांडल )