राजस्थान इवनिंग बुलेटिन:ट्रेन के आगे लेटा डॉक्टर, टुकड़े-टुकड़े हुए; जयपुर समेत कई जिलों में बारिश; पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी का सैल्यूट;VIDEO में 10 खबरें

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर मानसून की एंट्री को लेकर है। राजस्थान में इस बार मानसून समय से पहले (25 जून से पहले) आने की संभावना है। वर्तमान में मानसून राजस्थान की सीमा के नजदीक है। चलिए अब सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें... 1. जयपुर समेत कई जिलों में बारिश, सड़कें लबालब
मंगलवार को भी प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश जारी है। जयपुर सहित11 जिलों में बारिश हुई। वहीं राजस्थान में इस बार मानसून समय से पहले (25 जून से पहले) आने की संभावना है। वर्तमान में मानसून राजस्थान की सीमा के नजदीक है। इसी सप्ताह किसी भी दिन उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों से मानसून एंट्री कर सकता है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. वीडीओ के 850 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त को ऑफलाइन आयोजित होगी। (पढ़ें पूरी खबर) 3. पायलट राजवीर को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने किया सैल्यूट
जयपुर में पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार हुआ। पति को अंतिम विदाई देते हुए दीपिका ने उन्हें सैल्यूट भी किया। केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों के साथ रविवार (15 जून) को उनकी मौत हो गई थी। आर्मी से लेफ्टिनेंट कर्नल से रिटायर्ड राजवीर की पार्थिव देह सोमवार देर रात जयपुर पहुंची थी। (पढ़ें पूरी खबर) 4. तीन बेटों का अंतिम संस्कार, पिता की हालत बिगड़ी
अपने तीन बेटों का अंतिम संस्कार करते समय पिता की हालत बिगड़ गई। परिजन और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। पाली के पेमाराम राठौड़ के तीनों बेटे हैदराबाद में गोदावरी नदी में डूब गए थे। मां का कहना है कि बेटे साढ़े 5 फीट पानी में डूबे। उनकी सांसें चल रही थीं, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिला। (पढ़ें पूरी खबर) 5. SP के काफिले की गाड़ी को बदमाशों ने टक्कर मारी
बाड़मेर में शराब पार्टी कर रहे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने SP के काफिले में चलने वाली QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की बोलेरो को टक्कर मार दी। बोलेरो में बैठे कमांडो में SUV के टायरों पर फायर किए, लेकिन बदमाश स्कॉर्पियो भगाते हुए फरार हो गए। (पढ़ें पूरी खबर) अब 5 अहम खबरें... 6. ट्रेन के आगे लेटा डॉक्टर, टुकड़े-टुकड़े हुए
सामने से ट्रेन आती देख डॉक्टर ट्रैक पर लेट गया। ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई। उनके टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह दर्दनाक हादसा बालोतरा रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर तीसरे रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। सोमवार को हुआ यह पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हो गया है। परिवार वालों ने बताया कि वह डिप्रेशन में थे। (पढ़ें पूरी खबर) 7. नगर पालिका EO के 8 ठिकानों पर ACB की रेड
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) फतेह सिंह मीणा के 8 ठिकानों पर रेड डाली। मंगलवार तड़के एसीबी को सर्च के दौरान कई अहम डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 8. अजमेर में 2 साल की बच्ची ने निगली पायल
अजमेर में दो साल की बच्ची ने चांदी की पायल निगल ली। जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने एक्स-रे कर पायल की लोकेशन पता लगाई। उसके बाद एंडोस्कोपी की मदद से पायल को बाहर निकाला गया। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची को जब हॉस्पिटल लाया गया तो उसकी हालत काफी नाजुक थी। (पढ़ें पूरी खबर) 9. श्रीगंगानगर में रियल एस्टेट व्यापारी को मारी गोली
श्रीगंगानगर में जिम के बाहर रियल एस्टेट व्यापारी को गोली मार दी गई। व्यापारी के जिम से निकलते ही उन पर 2 बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलियों की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार सुबह करीब हुआ, जो सीसीटीवी में कैद हो गया। (पढ़ें पूरी खबर) 10. आधे टिकट युवाओं को देगी कांग्रेस
कांग्रेस अब पंचायतीराज और शहरी निकायों के चुनावों में 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को देगी। आधे टिकट 50 साल से कम उम्र वालों को देने का फैसला किया है। कांग्रेस हाईकमान के आदेशों के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने इस पर काम शुरू कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)