खबर हटके- लड़के से शादी के लिए सोनू बना सोनिया:सबसे बड़े कैमरे से ब्रह्मांड की पहली तस्वीर; भूकंप झटकों में खाना खाने भागा लड़का

खबर हटके- लड़के से शादी के लिए सोनू बना सोनिया:सबसे बड़े कैमरे से ब्रह्मांड की पहली तस्वीर; भूकंप झटकों में खाना खाने भागा लड़का
‘प्यार की कोई सीमा नहीं होती’ यह बात तो आपने हमेशा सुनी होगी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के 2 लड़कों ने इसे साबित कर दिखाया है। सोनू नाम के लड़के ने अपने दोस्त प्रेम से शादी करने के लिए सेक्स चेंज करके सोनिया बन गया। उधर पहली बार दुनिया के सबसे बड़े कैमरे से ब्रह्मांड की तस्वीर ली गई। ऐसी ही कुछ रोचक खबरें जो बीते दिन दुनिया में चर्चा में रहीं। आइए जानते हैं… 1. लड़के से शादी के लिए सोनू बना सोनिया उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोनू और प्रेम नाम के लड़कों को एक दूसरे से प्यार हो गया। भारत में सेम-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता न होने के कारण, सोनू ने सेक्स चेंज कराया और फिर लड़की बनकर बॉयफ्रेंड से शादी कर लिया। बता दें कि सोनू और प्रेम लंबे रिलेशनशिप के बाद एक शिव मंदिर में शादी की। अब गांववालों के विरोध से दोनों शहर से बाहर रह रहे हैं। 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने सेम-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता नहीं दी भारत में फिलहाल सेम-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 2023 के एक फैसले में सेम-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था- शादी कोई मौलिक अधिकार नहीं है और स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव करना संसद के दायरे में आता है। हालांकि, कोर्ट ने LGBTQ+ समुदाय के लोगों के लिए समान अधिकार और सोशल एक्सेप्टेंस की जरूरत पर जोर दिया था। 2. दुनिया के सबसे बड़े और महंगे कैमरे ने खींची ब्रह्मांड की पहली तस्वीर अब तक हम आसमान को सिर्फ दूरबीन से देखते थे, लेकिन अब दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा बनकर तैयार है। यह कैमरा चिली के सेरो पचोन पहाड़ पर वेरा सी. रुबिन ऑब्जर्वेटरी में लगा हुआ है। यह समुद्र तल से 2682 मीटर ऊपर है। इस कैमरे ने 23 जून 2025 को ब्रह्मांड की अपनी पहली तस्वीरें जारी की हैं। इसमें रंग-बिरंगे नेबुला, तारे और आकाशगंगाएं शामिल हैं। इस कैमरे की कीमत लगभग ₹4000 करोड़ है और इसे बनाने में 20 साल लगे हैं। यह ऑब्जर्वेटरी अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के पैसों से बनी है और अगले 10 साल तक दक्षिणी आकाश का अध्ययन करेगी। 3. भूकंप में दौड़कर खाना खाने भागा लड़का जब भूकंप आता है, तो लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागते हैं। लेकिन चीन में एक बच्चा भूकंप झटके आते ही खाना बचाने और खाने डाइनिंग टेबल की तरफ भागा। यह घटना 23 जून को दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रदेश की है, जब 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। घर में लगे CCTV कैमरे में दिखा कि एक पिता अपने दो बच्चों के साथ डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहा था। इसी बीच पिता को अजीब आवाजें सुनाई देती हैं और भूकंप के झटके महसूस होते हैं। पिता तुरंत अपने दोनों बेटों के साथ घर से बाहर भागते हैं। लेकिन तभी बड़ा बेटा वापस घर में दौड़कर आता है और डाइनिंग टेबल पर रखे खाने को जल्दी-जल्दी खाने लग जाता है। फिर परिवार के लिए एक कटोरी भी उठाता है, लेकिन जब पिता उसे भागने के लिए चिल्लाते हैं, तो वह भागकर बाहर जाता है। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...