एअर इंडिया फ्लाइट्स कुछ पैसेंजर्स का लगेज लिए बिना पहुंचीं:पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा; एयरलाइन ने कहा- घर तक पहुंचाएंगे सारा सामान

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया की 2 फ्लाइट कुछ यात्रियों का लगेज लिए बिना ही लैंड हुईं। पहली घटना बेंगलुरु-पटना की फ्लाइट IX2936 की है। दूसरी चेन्नई-पटना फ्लाइट XI1634 की है। लगेज न मिलने पर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। एअर इंडिया ने यात्रियों से कहा कि "वजन ज्यादा हो गया था, इसलिए लगेज नहीं ला पाए। पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और बारिश हो रही थी। इसलिए हैवी सामान नहीं आ सका है।" एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एअर इंडिया की कोई भी फ्लाइट पटना नहीं आ रही है, इसलिए कल सुबह 8 बजे तक सामान पहुंचेगा। यह इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट है। इसमें कभी-कभी ऐसी परेशानी आ जाती है। जो पैसेंजर पहले आते हैं उनका सामान बाद में आता है उनकी डिलीवरी घर तक की जाती है। लगेज घर तक पहुंचाया जाएगा। पटना एयरपोर्ट की तस्वीरें... पैसेंजर बोले- कोई जानकारी नहीं दी फ्लाइट में सवार विवेक शर्मा ने बताया- 8:30 बजे के करीब हमारी फ्लाइट बेंगलुरु से पटना लैंड हुई। अनाउंसमेंट के बाद अपना लगेज लेने गए तो सामान वहां नहीं पहुंचा था। हमें नहीं लाने की वजह भी नहीं बताई गई। अभी भी कोई गारंटी नहीं दी गई है कि हमारा लगेज कब तक आएगा। सिर्फ एक रिसिप्ट दी गई है। कहा गया है कि आज या कल तक हमारे घर पहुंचा दिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसकी शिकायत की तो कहा गया है कि वो लोग चेक कर रहे हैं। आज-कल में हमारे घर लगेज पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए हमारी डिटेल भी लिखी गई है। चेन्नई से आए पैसेंजर शिवाजी ने कहा कि मेरी पुणे से कनेक्टिंग फ्लाइट थी। मैंने एक्स्ट्रा लगेज के लिए 3500 रुपए दिए हैं। लैंडिंग पर हमें कहा गया कि बेल्ट 3 पर हमारा लगेज आएगा। फ्लाइट में लगेज को लेकर क्या नियम है हर एयरलाइन के लगेज को लेकर अलग-अलग दिशा-निर्देश होते हैं। सभी यात्रियों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। आमतौर पर दो तरह के लगेज होते हैं, पहला केबिन बैग, जिसे आप अपने साथ अंदर ले जा सकते हैं और दूसरा चेक-इन बैग, जिसे एयरलाइन काउंटर पर जमा किया जाता है। ये यात्री को फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर मिल जाता है। दोनों तरह के लगेज के वजन अलग-अलग होते हैं, जो कि टिकट पर लिखे होते हैं। अगर आपका सामान निर्धारित वजन से ज्यादा है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। फ्लाइट में एक यात्री कितना सामान ले जा सकता है ---------------------------------------------------------------- एअर इंडिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
एअर इंडिया की आज 9 फ्लाइट्स कैंसिल:वजह ऑपरेशन और मेंटेनेंस; अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 9 दिन में 84 उड़ानें रद्द एअर इंडिया ने शुक्रवार को 9 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इनमें 4 इंटरनेशनल और 5 डोमेस्टिक हैं। एअर इंडिया ने बताया कि एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस और ऑपरेशनल वजहों से इन उड़ानों को रद्द किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...