अमृतसर में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल का खुलासा:आतंकी गिरफ्तार, UK से ऑपरेट कर रहा था धर्मा संधू; रिंदा गैंग की शह पर मंगवाए हथियार

अमृतसर में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल का खुलासा:आतंकी गिरफ्तार, UK से ऑपरेट कर रहा था धर्मा संधू; रिंदा गैंग की शह पर मंगवाए हथियार
पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने स्थानीय स्तर पर मॉड्यूल को संभाल रहे ओंकार सिंह को गिरफ्तार किया है। ओंकार सिंह के पास से 6 आधुनिक पिस्तौल बरामद हुई हैं, जिनमें 4 Glock 9mm और 2 PX-5 (.30 बोर) शामिल हैं। पुलिस की टीमें मॉड्यूल से जुड़े अन्य साथियों और नेटवर्क की पहचान करने में जुटी हुई हैं। पुलिस के मुताबिक इस मॉड्यूल को यूके में बैठा खालिस्तानी आतंकी धर्म सिंह उर्फ धर्मा संधू ऑपरेट कर रहा था। संधू को पाकिस्तान में मौजूद कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी माना जाता है। अब जानिए पुलिस ने क्या खुलासा किया... रिंदा की शह पर सक्रिय था मॉड्यूल पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह मॉड्यूल पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से विदेशी आतंकी संगठनों और रिंदा गैंग की शह पर सक्रिय था। यह गिरोह विदेशों से हथियार मंगवाकर पंजाब में हिंसक वारदातों की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है। मॉड्यूल के अन्य सदस्यों को खोज रही पुलिस पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े कई और अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य में आतंकवाद को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। दो दिन पहले भी रिंदा से हथियार तस्कर पकड़ा था दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) ने गैंगस्टर कैलाश खिचन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गैंगस्टर कैलाश के खालिस्तानी आतंकियों से भी लिंक सामने आए थे। रिंदा और हैप्पी पासिया के इशारों पर कैलाश खिचन आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों को वेपन सप्लाई कर रहा था। यहां जानिए कौन है हरविंदर सिंह रिंदा... नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागा रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। बाद में वह नांदेड़ महाराष्ट्र शिफ्ट हो गया। उसे सितंबर 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी। कई क्रिमिनल केसों में नाम सामने आने के बाद वह नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया। वहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने उसे अपना गुर्गा बना लिया। बॉर्डर के जरिए ड्रोन से हथियार भेजने में माहिर वह पाकिस्तान से पंजाब में लगे इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए ड्रोन से हथियार भेजने लगा। रिंदा एक हिस्ट्रीशीटर है। वह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में कुख्यात गैंगस्टर रहा है। मर्डर, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, डकैती, फिरौती और स्नेचिंग के कई मामलों में वह पंजाब पुलिस का वांटेड है। पंजाब में कई हमले कराने में शामिल रिंदा ने हाल ही में पंजाब पुलिस के मोहाली के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट अटैक करवाया। इसके बाद तरनतारन में पुलिस थाने पर ग्रेनेड अटैक कराया। इससे पहले उस पर नवाशंहर के CIA दफ्तर, आनंदपुर साहिब और पुलिस चौकी काहलवां में IED हमले करवाने का आरोप है। इसके अलावा कुछ माह पहले करनाल में मिले बम के पीछे भी रिंदा का ही नाम आया था। पाकिस्तान पहुंचकर संभाला BKI का काम रिंदा के बारे में खुफिया इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बेंगलुरु में रेड की थी। हालांकि वह पंजाब पुलिस के हाथ नहीं आया। इसके बाद उसने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थकों से संपर्क साधा और नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भाग गया। वहां पहुंचकर उसने खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हैड के रूप में काम शुरू कर दिया। वहां उसका मुख्य काम भारत में हथियार और ड्रग सप्लाई करना था। *************** ये खबर भी पढ़ें.... पुलिस की नई टेंशन बना अमेरिका में बैठा आतंकी पासिया, पुलिस चौकी के बाहर ग्रेनेड से धमाका कराया पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों ने अब पुलिस थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच हाल ही में हुई दो आपराधिक घटनाओं की जिम्मेदारी लेने वाला अमेरिका में बैठा आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब पुलिस के लिए एक नई चुनौती बन गया है। (पढ़ें पूरी खबर)