पायलट राजवीर की पार्थिव देह देखकर घर में मची चीख-पुकार:पत्नी ने आर्मी यूनिफॉर्म किए अंतिम दर्शन, ससुर के गले लगकर रोने लगीं

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश के शिकार पायलट राजवीर सिंह की पार्थिव देह मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर में उनके घर पहुंची। छोटे बेटे की बॉडी देखकर परिवार वाले बिलख पड़े। पत्नी दीपिका चौहान ने आर्मी यूनिफॉर्म में पति के अंतिम दर्शन किए। दीपिका भी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। वहीं, राजवीर सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल से रिटायर्ड थे। राजवीर को थोड़ी देर में अंतिम संस्कार चांदपोल मोक्ष धाम में किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में डीएनए टेस्ट के बाद उनके बड़े भाई चंद्रवीर को बॉडी सौंपी गई थी। दरअसल, गौरीकुंड में रविवार (15 जून) को हुए हादसे में पायलट राजवीर सिंह (37) सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी। टीम को लीड कर रहे थे राजवीर राजवीर आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल भी रहे थे। रिटायर्ड होने के बाद से वे एक प्राइवेट एविएशन कंपनी के लिए हेलिकॉप्टर फ्लाइंग कर रहे थे। सिंह करीब 4 महीने पहले ही जुड़वां बेटों के पिता बने थे। चंद्रवीर ने बताया कि मेरे भाई राजवीर सबसे आगे वाला हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे। केदारनाथ से लौटने के दौरान वह 9 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे और मौसम खराब था। राजवीर के अनुभव को देखते हुए ही वह पूरी टीम को लीड कर रहे थे।उन्होंने बताया कि राजवीर ने दूसरे हेलीकॉप्टर के पायलट को खराब मौसम के बारे में अपडेट दी थी, क्योंकि वे सबसे आगे थे। इसके बाद सुबह करीब 5.20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे और राजवीर के अंतिम संस्कार से जुड़े PHOTOS... .... हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... 14 साल बाद जुड़वां बच्चों के पिता बने थे राजवीर:15 दिन बाद घर में था फंक्शन; पिता बोले-फादर्स डे पर मिली बेटे की मौत की खबर