पटना में गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार,बेटे ने दी मुखाग्नि:कारोबारी के घर के बाहर से एक संदिग्ध पकड़ा गया, हर मूवमेंट पर रख रहा था नजर

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका का आज यानी रविवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे गौरव खेमका ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। पिता की हत्या की खबर सुनकर स्कॉटलैंड से बेटी गरिमा खेमका घर पहुंचीं और पिता के शव से लिपटकर रो पड़ीं। गोपाल खेमका के घर के बाहर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जब शव यात्रा निकल रही थी तो यह संदिग्ध वहीं मौजूद था। हर गतिविधि पर इसकी नजर थी। DSP लॉ एंड ऑर्डर को युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी, उसके बाद उसे हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने लाया गया। जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा सुबह से ही काटारुका निवास पर लोगों का आना जाना लगा रहा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गोपाल खेमका के घर पहुंचे, परिवार से मिले। उन्होंने कहा- 'कारोबारी की हत्या हमारे लिए चुनौती है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।' वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने परिवार से मुलाकात के बाद कहा- 'बिहार में सरकार फेल है। बिहार को बदनाम किया जा रहा है। हमलोग 2 दिन का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हैं।' इधर राहुल गांधी ने कारोबारी की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि 'भाजपा-नीतीश ने बिहार को क्राइम कैपिटल बनाया।' घर के बाहर अपराधी ने मारी गोली पटना में शुक्रवार को अपराधियों ने रात साढ़े 11 बजे गोपाल खेमका की हत्या की। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास उनके अपार्टमेंट गेट के सामने उन्हें सिर में गोली मारी थी। गोपाल खेमका का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर को उनके फ्लैट पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेता उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। 5-6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ मामले में शनिवार को पुलिस ने 5-6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो मर्डर शूटर से कराया गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए STF की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। IG जितेंद्र राणा ने बताया, 'हत्याकांड के कई पहलू सामने आए हैं। जिस पर जांच हो रही है। शूटर ने गोली मारी है। उसके साथ कुछ लाइजनर भी थे। शूटर से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।' 'शूटर और शूटर को भेजने वालों की जानकारी मिल चुकी है। हत्या क्यों की गई, ये भी लगभग सामने आ चुका है। जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।' गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए....