एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर FIR:युवक बोला-पटवारी के कहने पर गंदगी खिलाने के आरोप लगाए; बाइक-पैसा देने का किया था वादा

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर FIR:युवक बोला-पटवारी के कहने पर गंदगी खिलाने के आरोप लगाए; बाइक-पैसा देने का किया था वादा
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोक नगर जिले के मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। खास बात यह है कि एफआईआर उसी युवक ने दर्ज कराई है, जो दो दिन पहले जीतू पटवारी से मिला था। युवक ने गांव के सरपंच पति और बेटे पर गंदगी खिलाने का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद जीतू पटवारी ने वहीं से कलेक्टर को फोन लगाकर इस मामले में एक्शन लेने को कहा था। अब यह युवक अपनी बात से पलट गया है। उसने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी के कहने पर ही सरपंच के पति और बेटे पर गंदगी खिलाने और मारपीट होने का आरोप लगाया था। बदले में बदले मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद देने का वादा किया गया था। जीतू पटवारी के कहने पर ये सब किया दरअसल, बुधवार को अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा बरवाह गांव का युवक जीतू पटवारी से मिला था। उससे मिलने का वीडियो जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। युवक ने पटवारी से शिकायत की थी कि उसके भाई की मोटरसाइकिल सरपंच के पति, बेटे ने रख ली थी। जब वह बाइक लेने गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने उसके साथ मारपीट की और उसे गंदगी खिलाई। इसके बाद 26 जून को युवक ने कलेक्टर को दिए शपथ पत्र में स्वीकार किया कि मानव गंदगी (मल) खिलाने की घटना झूठी थी। कांग्रेस नेता उन्हें ओरछा ले गए। वहां जीतू पटवारी ने उन्हें अमानवीय घटना का बयान देने को कहा। बदले में मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद का वादा किया गया। बोला- दबाव में झूठा बयान दिया कलेक्टर को दिए शपथ पत्र के मुताबिक युवक ने दबाव में झूठा बयान दिया। जीतू पटवारी ने इसका वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। थाना प्रभारी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कृत्य से विभिन्न जातियों और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया। एसपी बोले- युवक ने कलेक्टर से मिलकर शपथ पत्र दिया पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि कल शाम को युवक ने कलेक्टर से मिलकर एक पर्सनल एफिडेविट दिया था। जिसमें यह लिखा था कि कांग्रेस के कुछ नेता 25 तारीख को उन्हें ओरछा ले गए थे। वहां उनकी मुलाकात जीतू पटवारी से करवाई। जीतू पटवारी उन्हें एक साइड में ले गए और उनसे कहा कि आप मल मिला देने की बात बता देना। इसके बदले में उन्हें प्रलोभन भी दिया गया। जिसके बाद फाइनली गजराज लोधी ने जीतू पटवारी के सामने माल खिलाने की बात बोली। बाद में युवक ने कहा कि मल खिलाने की जो बात थी, वह गलत थी जीतू पटवारी के समझाने पर बोल दी थी। इस आशय का उन्होंने जो शपथ पत्र दिया था उसके आधार पर शुक्रवार को थाना मुंगावली में जीतू पटवारी व उनके जो साथी है, उनके खिलाफ बीएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। सच को दबा रही, पीड़ितों को डरा रही भाजपा सरकार जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि ये एफआईआर राजनीति से प्रेरित है और सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत उदाहरण है। कांग्रेस का आरोप है कि युवक के साथ हुई वीभत्स घटना को भाजपा सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है। कांग्रेस इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ये प्रतिक्रिया दी.. यह खबर भी पढ़ें युवक को गंदगी खिलाने का आरोप, पटवारी से मिले पीड़ित अशोकनगर में एक युवक को कथित रूप से गंदगी खिलाने और निर्वस्त्र कर मारपीट करने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। बुधवार को पीड़ित और उसके परिजन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की और उन्हें अपने साथ हुआ घटनाक्रम बताया। कहा कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। पूरी खबर पढ़ें