योगी ने काशी विश्वनाथ का पंचामृत अभिषेक किया:शाह 4 मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे रुद्राभिषेक, सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर आज बड़ी बैठक

योगी ने काशी विश्वनाथ का पंचामृत अभिषेक किया:शाह 4 मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे रुद्राभिषेक, सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर आज बड़ी बैठक
गृहमंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन और रुद्राभिषेक करेंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह CM योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां दूध, दही, गंगाजल, शहद और शक्कर से पंचामृत अभिषेक किया। फिर CM संकट मोचन मंदिर पहुंचे। संकट मोचन हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजन के बाद अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी के होटल ताज में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक होगी। गृहमंत्री समेत चारों राज्यों के मुख्यमंत्री और 120 अधिकारी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में विकास, सड़क, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन समेत राज्यों के बीच सीमा विवाद, राज्य सरकारों से जुड़े ऐसे मामले जो केंद्र सरकार के बिना नहीं सुलझ सकते... इन पर चर्चा होगी। साथ ही इन राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ ही भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ, पॉक्सो, महिला अपराध समेत अन्य सुरक्षा से संबंधित मामलों को लेकर चर्चा होगी। हिमालय से जुड़ी नदियों को जोड़ने, पर्यावरण, खनन, कृषि, धार्मिक पर्यटन जैसे अहम मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5.40 बजे काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर CM योगी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद शाह योगी के साथ सीधे काल भैरव पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन करने के दौरान एक पंडित ने शाह की दंड से नजर उतारी। इसी बीच सीएम योगी हंसने लगे और हाथ के इशारे से पंडित को रोक दिया। इसके बाद शाह होटल ताज पहुंचे। एयरपोर्ट से होटल ताज तक पूरे रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। होटल ताज में शाह के साथ सभी मुख्यमंत्रियों ने डिनर किया। पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए...