मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:अहमदाबाद हादसा- एअर इंडिया के 3 अफसर निकाले; UP में चलती ट्रेन में युवक को पीट–पीटकर मार डाला; ईरान से 1117 भारतीय लौटे

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हुए एक्शन से जुड़ी है। एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया गया। दूसरी खबर यूपी से है, जहां चलती ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में.. ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. अहमदाबाद हादसा- एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश, 10 दिन में रिपोर्ट मांगी अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA ने शनिवार को एअर इंडिया को 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया। इनमें डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल हैं। तीनों अफसरों के खिलाफ यह कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई। तीनों अफसरों पर 3 आरोप DGCA ने यह निर्देश भी दिए: एअर इंडिया इन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों से तत्काल हटाए। इन अधिकारियों के खिलाफ इंटर डिसिप्लिनरी एक्शन तुरंत शुरू करे। 10 दिन में DGCA को रिपोर्ट दे। भविष्य में क्रू शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग या फ्लाइट समय से जुड़े किसी भी नियम का उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसमें जुर्माना, लाइसेंस निलंबन या ऑपरेटर परमिशन कैंसिल करना शामिल हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर... 2. इजराइली हमले में एक और ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत: 3 कमांडर भी मारे गए इजराइल ने ईरान के एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या कर दी है। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार, साइंटिस्ट इसार तबातबाई-कमशेह और उनकी पत्नी की मौत शुक्रवार को तेहरान में एक अपार्टमेंट पर ड्रोन हमले में हुई थी। अब तक 10 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की मौत: इजराइल-ईरान के बीच पिछले 9 दिन से जंग जारी है। इजराइल 13 जून से अब तक 10 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की हत्या कर चुका है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को ईरानी सेना के 3 कमांडरों और 4 जवानों को भी मारने का दावा किया है। ईरान से 1117 भारतीय वापस आ चुके: वहीं ईरान के मशहद से एक और फ्लाइट शनिवार शाम 4:30 बजे 310 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर बताया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 1117 भारतीयों को निकाला जा चुका है। पढ़ें पूरी खबर... 3. यूपी के बागपत में चलती ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सीट पर बैठने को लेकर विवाद था यूपी के बागपत में चलती ट्रेन में सीट के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से बागपत आ रहा था। फखरपुर स्टेशन के पास सीट पर बैठने को लेकर उसका विवाद हो गया। 15 से 20 लोगों ने मिलकर उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा। घायल युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत: बागपत से 10 किमी पहले खेकड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो आरोपी उतरकर भाग गए। ट्रेन में सवार युवक के एक साथी ने जीआरपी और परिवार को सूचना दी। घायल युवक को ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर... 4. एअर इंडिया फ्लाइट्स कुछ पैसेंजर्स का लगेज लिए बिना पहुंचीं: एयरलाइन ने कहा- घर तक पहुंचाएंगे सामान पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया की 2 फ्लाइट कुछ यात्रियों का लगेज लिए बिना ही लैंड हुईं। पहली घटना बेंगलुरु-पटना की फ्लाइट IX2936 की है। दूसरी चेन्नई-पटना फ्लाइट XI1634 की है। लगेज न मिलने पर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। एयरलाइन बोली- वजन ज्यादा था: एअर इंडिया ने यात्रियों से कहा कि "वजन ज्यादा हो गया था, इसलिए लगेज नहीं ला पाए। पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और बारिश हो रही थी। इसलिए हैवी सामान नहीं आ सका है।" कंपनी ने कहा- लगेज घर पहुंचाएंगे: एयरलाइन के मुताबिक, यह इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट है। इसमें कभी-कभी ऐसी परेशानी आ जाती है। जो पैसेंजर पहले आते हैं उनका सामान बाद में आता है उनकी डिलीवरी घर तक की जाती है। लगेज घर तक पहुंचाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... 5. सोनम, राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा: राजा के लिए 'कफन' लेकर आया था राज राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी सोनम और राज कुशवाह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद पूर्वी खासी हिल्स के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। राजा के लिए सफेद कपड़ा लाया था राज: उधर, मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये उस दिन का है, जिस दिन राजा का शव मेघालय से इंदौर उसके घर लाया गया था। राजा के घर के फुटेज में हत्या का आरोपी राज कुशवाह भी दिख रहा है। उसने कफन जैसा एक सफेद कपड़ा भी किसी को दिया। राज हार और फूल भी लेकर आया था। पढ़ें पूरी खबर... 6. राजस्थान में मानसून एक्टिव; उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मानसून की एंट्री मानसून तेज रफ्तार से उत्तर भारत में पहुंच गया है। शुक्रवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में एंट्री कर ली है। अब केवल दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में ही मानसून का पहुंचना बाकी है। हालांकि शनिवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। फिलहाल मानसून राजस्थान के 50% हिस्से को कवर कर चुका है। पढ़ें पूरी खबर... 7. लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए; भारत पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट इंग्लैंड ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार वापसी की। स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। ओली पोप 100 रन पर नाबाद लौटे। जो रूट 28, बेन डकेट 62 और जैक क्रॉली 4 रन बनाकर आउट हुए। तीनों को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। भारत की तरफ से 3 शतक: भारतीय टीम पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शतकीय पारियां खेलीं। 23 साल बाद ऐसा हुआ है, जब हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में 3 भारतीय बैटर्स ने एक पारी में शतक लगाए। 2003 में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने शतक लगाए थे। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... न्यूयॉर्क के इस स्कूल में पढ़ते हैं 30 जुड़वां बच्चे न्यूयॉर्क के ओल्ड बेथपेज स्थित जॉन एफ कैनेडी हाई स्कूल में 30 जुड़वां बच्चे पढ़ते हैं। इस इलाके में जुड़वां बच्चों का होना सामान्य बात है। 2014 और 2015 में लगातार दो साल 20 जुड़वां बच्चों ने स्कूल में एडमिशन लिया था। हालांकि एक स्कूल में सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चों का रिकॉर्ड 2017 में बना था। तब अमेरिकी शहर इलिनोइस के न्यू ट्रायर हाई स्कूल में 44 ट्विन्स बच्चे पढ़ते थे। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों के बिजनेस कॉन्टैक्ट मजबूत होंगे। मिथुन राशि वालों का पारिवारिक संपत्ति का मामला सुलझ सकता है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...