भास्कर अपडेट्स:ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा में शामिल होने जा रहीं 3 महिलाओं की रोड एक्सीडेंट में मौत

पुरी में रथ यात्रा में भाग लेने जा रही तीन महिलाओं की शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा भुवनेश्वर-पुरी हाईवे पर पिपिली के पास एक पुल के ऊपर हुआ। पुलिस के मुताबिक, तीनों महिलाएं टू-व्हीलर से यात्रा कर रही थीं, तभी उन्हें एक मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे गिर गईं और उसी समय एक सरकारी बस उनके ऊपर से गुजर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पिपिली थाना प्रभारी सौमेंद्र एस त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान रिमझिमि प्रियदर्शिनी साहू, एलीना दास, और काजल दास के रूप में हुई है। इनमें से दो महिलाएं केंद्रपाड़ा जिले की रहने वाली थीं, जबकि एक महिला भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन क्षेत्र की निवासी थी। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।