गुरुग्राम में माहिरा ग्रुप की ₹557 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क:समालखा के पूर्व विधायक छोक्कर से जुड़ी कंपनियां, 3700 खरीदारों से 616 करोड़ वसूले

गुरुग्राम में माहिरा ग्रुप की ₹557 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क:समालखा के पूर्व विधायक छोक्कर से जुड़ी कंपनियां, 3700 खरीदारों से 616 करोड़ वसूले
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गुरुग्राम ब्रांच ने रियल एस्टेट क्षेत्र में धोखाधड़ी और जालसाजी के एक बड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने माहिरा बिल्डटेक और जार बिल्डवेल कंपनियों की करीब ₹557.43 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। माहिरा बिल्डटेक कंपनी समालखा के पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर और उनके परिवार से जुड़ी है। बता दें कि कुछ समय पहले ईडी ने धर्म सिंह छोक्कर को दिल्ली से गिरफ्तार भी किया था। यह कार्रवाई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में ग्राहकों से धोखाधड़ी, जालसाजी और पैसे की हेराफेरी से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की गई है। ईडी ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही अन्य खुलासे भी हो सकते हैं। 35 एकड़ की सात अचल संपत्तियां अटैच यह कुर्की प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के तहत माहिरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में मेसर्स साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड), मेसर्स माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स जार बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ की गई है, जो पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर से जुड़ी बताई जाती हैं। अटैच की गई संपत्तियों में गुरुग्राम के सेक्टर 68, 63ए, 103, 104, 92, 88बी और 95 में स्थित करीब 35 एकड़ की सात अचल संपत्तियां (आवासीय और व्यवसायिक भूमि) शामिल हैं। इसके अलावा इन कंपनियों से जुड़ी करीब 97 लाख रुपए की सावधि जमा रसीदें (एफडीआर) भी कुर्क की गई हैं। वादा किए गए घर देने में विफल रहीं ईडी की जांच गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर पर आधारित है, जिसमें आरोप है कि इन कंपनियों ने फर्जी दस्तावेज और फर्जी बैंक गारंटी जमा करके किफायती आवास परियोजनाओं के लिए लाइसेंस हासिल किए थे। इन कंपनियों ने 3,700 से अधिक घर खरीदारों से 616 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि एकत्र की, लेकिन वादा किए गए घर देने में विफल रहीं। विकास छोक्कर अभी भी फरार यह कार्रवाई फरवरी 2024 और मार्च 2025 में की गई 81.07 करोड़ रुपए की पिछली कुर्की के बाद हुई है। इस मामले में मुख्य आरोपियों में माहिरा ग्रुप के प्रमोटर सिकंदर सिंह, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर और विकास छोक्कर शामिल हैं। सिकंदर सिंह को अप्रैल 2024 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि छह गैर-जमानती वारंट से बचने वाले धर्म सिंह छोक्कर को मई 2025 में पकड़ा गया। विकास छोक्कर अभी भी फरार है और उनके खिलाफ गुरुग्राम की विशेष अदालत द्वारा उद्घोषणा जारी की गई है, जहां मामला विचाराधीन है।