हरियाणा में राजस्थान की 80वर्षीय महिला की स्काई डाइविंग:10 हजार फीट से कूदीं; रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे ने बर्थडे पर पूरा किया मां का सपना

हरियाणा में राजस्थान की 80वर्षीय महिला की स्काई डाइविंग:10 हजार फीट से कूदीं; रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे ने बर्थडे पर पूरा किया मां का सपना
हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में रिटायर लेडी प्रोफेसर ने सबसे उम्रदराज महिला स्काई डाइवर बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। डॉ. श्रद्धा चौहान नाम की लेडी प्रोफेसर ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से क्राफ्ट प्लेन से डाइव लगाई। इस दौरान उनकी डाइविंग की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे थी। यह डाइव उन्होंने आर्मी से रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे की मदद से अपने 80वें बर्थडे पर लगाई। डॉ. श्रद्धा मूल रूप से राजस्थान के बहरोड़ जिले की हैं। उनके रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे ने कहा कि मां ने एक बार खुले आसमान में उड़ने की इच्छा जताई थी। इसलिए उन्होंने नारनौल में बने देश के एकमात्र स्काई डाइविंग स्कूल में लाकर उनका सपना पूरा कराया। लेडी प्रोफेसर के स्काई डाइविंग के 3 PHOTOS... लेडी प्रोफेसर का कैसे पूरा हुआ सपना, सिलसिलेवार ढंग से जानिए... सरपंच भी रह चुकीं श्रद्धा चौहान, वीडियो हो रहा वायरल श्रद्धा चौहान गांव ढाणी दौलत सिंह की सरपंच भी रह चुकी हैं। वह जोधपुर से रिटायर होने के बाद गांव की सरपंच बनी थीं। डॉ. चौहान को सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस और स्पाइनल डिस्क जैसी सेहत समस्याएं थीं। इसके बावजूद श्रद्धा चौहान ने 10 हजार फुट की ऊंचाई से बिना डरे जंप लगा दी। सोशल मीडिया पर उनका स्काई डाइविंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बेटा बोला- माता-पिता ही हमारे सबकुछ होते हैं 80 साल की उम्र में मां के स्काई डाइविंग करने पर बेटे सौरभ बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमारे माता-पिता ही हमारे सबकुछ होते हैं। अपनी पूरी जिंदगी माता-पिता अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने में लगा देते हैं। बच्चों की भी जिम्मेदारी बनती है कि माता-पिता को खुश रखें। वीडियो पर एक लाख व्यूज जा चुके स्काईहाई इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर डाइविंग का वीडियो शेयर किया, जिस पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जैसे ही डॉ. चौहान ने लैंड किया, वहां मौजूद लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए इकट्ठा हो गए। ******************** ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा के मुरथल ढाबे में ₹1100 का एक परांठा:बिल देख दिल्ली का कस्टमर हुआ हैरान हरियाणा के मुरथल ढाबे में एक परांठा करीब 1100 रुपए में मिला। दिल्ली के कस्टमर ने जब इसका बिल देखा तो हैरान रह गया। उसने कहा कि जब उसने ढाबा मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी पेमेंट करो (पूरी खबर पढ़ें)