गुरुग्राम के PG में युवती ने फंदा लगाया:रूम पार्टनर लड़की फोन पर बता फरार; पिता बोले- पैर जमीन पर टच हो रहे, सुसाइड नहीं है

हरियाणा के गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती अपने PG में पंखे पर फंदे से लटकी मिली। वह 2 अन्य युवतियों के साथ रहती थी। इनमें एक डॉक्टर है जबकि दूसरी निजी कंपनी में काम करती है। निजी कंपनी वाली रूम पार्टनर ने ही परिवार को फोन कर सुसाइड के बारे में बताया था। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव उतारा। हालांकि सुसाइड के बारे में बताने वाली रूम पार्टनर लड़की वहां नहीं मिली। परिजनों ने रूम पार्टनर्स पर युवती की मौत में शामिल होने का शक जताया है। पिता का कहना है कि फंदे पर लटके बेटी के पैर जमीन पर टच हो रहे थे, यह सुसाइड नहीं हो सकता। मरने वाली युवती मूल रूप से जम्मू की रहने वाली है और 3 साल से गुरुग्राम में रह रही थी। वह यहां एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रही थी। यहां जानिए पूरा मामला... जम्मू की रहने वाली, ई-कैब्स में करती थी काम
मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय निकिता निवासी धनेसर, जम्मू के रूप में हुई। वह गुरुग्राम के सेक्टर 12 स्थित राय पीजी में रहती थी। निकिता 3 साल से गुरुग्राम में रह रही थी और अमेजन जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुकी थी। वर्तमान में सोहना रोड पर सेक्टर 49 में भारत ई-कैब्स कंपनी में काम कर रही थी। तीन माह पहले ही निकिता ने इस कंपनी को जॉइन किया था। दो लड़कियों के साथ रहती थी पीजी में
पुलिस के मुताबिक, निकिता के साथ पीजी में दाे लड़कियां रहती थीं। इनमें एक का नाम तमन्ना और दूसरी का नाम सिमरन था। तमन्ना डॉक्टर है और कम ही पीजी में आती थी, जबकि सिमरन नियमित रूप से वहीं रहती थी। लड़कियां रोजाना सुबह ऑफिस जाती थीं और शाम को लौट आती थीं। जिस कंपनी में निकिता काम करती थी, उसके सामने ही दूसरी कंपनी में सिमरन भी काम करती है। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई, जो बाद में रूम मेट बन गई। पंखे से लटकी मिली लाश, रूम पार्टनर लापता
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को निकिता के परिजनों की जम्मू से कॉल आई कि उनकी बेटी की रूम पार्टनर सिमरन ने उन्हें सूचना दी है कि निकिता ने सुसाइड कर लिया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो निकिता की डेडबॉडी छत के पंखे से लटकी हुई थी। जिस कमरे में डेडबॉडी लटकी हुई थी, उसमें दो बेड पड़े थे। इन्हीं बेड के बीच निकिता की डेडबॉडी पंखे से बंधे कपड़े से लटक रही थी। पुलिस को मौके से उसकी रूम पार्टनर सिमरन नहीं मिली। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिवार बोला- रूममेट से झगड़ा हुआ था
परिवार वालों ने रूममेट्स युवतियों पर इस मामले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। सेक्टर 14 थाने पहुंचे परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले निकिता का एक रूममेट से झगड़ा हुआ था, जिससे तनाव बढ़ गया था। 8:30 बजे सिमरन ने निकिता के परिवार को फोन कर बताया कि उनकी बेटी पंखे से लटकी हुई है। इसके बाद से वह लापता है। वह लापता क्यों हो गई, यह उसके वारदात में शामिल होने के शक को बढ़ाता है। उन्होंने दूसरी रूम पार्टनर तमन्ना के भी इस वारदात में शामिल होने का शक जताया है। पिता बोले- मैंने लाश उतारने से मना किया था
शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे निकिता के पिता ने बताया कि उनके पास सिमरन का कॉल गया था। सिमरन ने बताया कि निकिता ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है और वह मर गई है। इतना सुनते ही मैंने उससे कहा कि जब तक मैं ना आ जाऊं, लड़की को पंखे से मत उतारना। इसके बाद सिमरन ने फोन काट दिया। जब हम पीजी पहुंचे तो सिमरन वहां नहीं थी। बेटी का शव पंखे से लटका हुआ था, जबकि उसके पैर जमीन से टच हो रहे थे। यह सुसाइड नहीं है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए।